कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सुपरवाइजर (एलडीआर) पोस्ट कोड 758 के 8888 आवेदन रद कर दिए हैं। इससे महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर बनने की इच्छुक आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं को झटका लगा है।

कर्मचारी चयन आयोग ने गत पांच अगस्त को सुपरवाइजर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुकीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से दस वर्ष का अनुभव प्रमाणपत्र आयोग कार्यालय में डाक से भेजने को कहा था। समय पर अनुभव प्रमाणपत्र कार्यालय में न पहुंचने पर 8870 अभ्यर्थियों के आवेदन रद कर दिए गए हैं। वहीं, 18 अभ्यर्थियों के आवेदन इस पद के लिए पात्र न होने पर रद किए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने 28 दिसंबर 2019 को सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसके तहत 41 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 23 पद, अनुसूचित जाति के आठ, अन्य पिछड़ा वर्ग के सात व अनुसूचित जनजाति के तीन पद आरक्षित हैं।
0 Comments