
हमीरपुरः जिला में पंचायतों के विभाजन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, चार और पंचायतों के विभाजन की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है. इन पंचायतों की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले की कुल 18 पंचायतों के विभाजन की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है।
हालांकि, इनमें से अधिकतर पंचायतों के लोगों ने विभाजन का विरोध भी जताया है। वहीं, मंगलवार को विभाजन के लिए स्वीकृत चार पंचायतों के लोग अपनी आपत्ति एक सप्ताह के अंदर दर्ज करवा सकते हैं। विकास खंड भोरंज की लुद्दर महादेव पंचायत से लझयाणी और पांडवी से भंगेटू पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हुई है।
वहीं, विकास खंड बिझड़ी की क्याराबाग पंचायत से कोहड़ा और विकास खंड बमसन की ऊहल पंचायत से लग (कडियार) पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हुई है.इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी हरवंश सिंह ने कहा कि मंगलवार को चार पंचायतों के विभाजन की अधिसूचना हुई है। एक सप्ताह के अंदर संबंधित लोग अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. जिले की कुल 18 पंचायतों के विभाजन को स्वीकृति मिली है. वहीं, पुरानी आपत्तियां सरकार को भेज दी गई हैं।
0 Comments