दलित शोषण मुक्ति मंच 16 सितंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगा। इसमें रामपुर व निरमंड से भी लोग शामिल होंगे। रामपुर में हुई बैठक में दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य समन्वयक जगतराम ने कहा कि सरकार लगातार आरक्षण पर हमला कर रही है। सोची-समझी साजिश के तहत सरकारी नौकरियों को आउटसोर्स किया जा रहा है। जिला समन्वयक ओमप्रकाश भारती ने कहा कि दलितों के साथ जातिगत भेदभाव लगातार बढ़ रहा है। इस मौके पर देवकीनंद, आशु भारती, राजेश, काकू राम, रिकू, मनीता, ललिता, निम्मू देवी, सीता, खुशी राम व निरमंड में दुर्गा सिंह, अनूप राम, राम दास, सनी, शालीग राम, श्याम लाल, भोगा राम मौजूद रहे।
0 Comments