
आलमपुर पुलिस चौकी की सीढ़ियों के पास स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच की सोमवार देर रात संदिग्ध हालात लाश मिली है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन किया और हत्या का मामला दर्ज कर उचित जांच करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि करतार चंद को शराब पिला कर सुनियोजित तरीके से मारा गया है।
पुलिस चौकी में पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, डीएसपी बीडी भाटिया व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। एसपी विमुक्त रंजन ने बताया पुलिस ने करतार चन्द की हत्या का मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और गहनता से इस मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments