
पर्यटन नगरी मनाली के समीप बाहंग में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान हीरामणि पत्नी राजमल निवासी गांव ग्रामन, डाकघर टिकन्न, तहसील पधर, जिला मंडी के रूप में हुई है। मृतक महिला अपने बच्चों व परिवार संग मनाली के बाहंग में रहती थी। महिला के परिजन उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस के अनुसार महिला के गले में रस्सी के निशान पाए गए हैं जबकि शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है।
डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसपी गौरव ङ्क्षसह ने कहा कि घटना के पीछे रहे सभी कारणों का पता लगाया जाएगा।
0 Comments