पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब्जी दुकानदार शशि भूषण गांव कोठी ने थाना में शिकायत दी है। उन्होंने बताया की रफी पेंटर के पास काम करने वाले कुछ युवक मेरे से निरंतर सब्जी व अन्य सामान उधार लिया करते थे। जब उधारी 3600 रुपए तक पहुंच गई तो उसने अपने पैसे मांगें। इस पर युवकों ने अपना आपा खो दिया और दुकानदार पर लात घूंसों की बरसात कर दी गई।
दुकानदार ने इस सारे घटनाक्रम की शिकायत घुमारवी थाना में दे दी। अब वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है। लोगों में तरह-तरह की चर्चा है कि बाहरी राज्यों के युवक यहां गुंडागर्दी मचा रहे हैं।
उधर डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुकानदार की शिकायत पर पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments