मामले की सूचना मिलते ही परिवहन निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को बस से उतारा और चालक को मेडिकल के लिए ले जाया गया। साथ ही बस के लिए दूसरे चालक को बुलाया और रुट पर बस भेजी।
बताया जा रहा है कि यह बस पठानकोट डिपो की थी। एचआरटीसी प्रबन्धन पठानकोट को भी सूचित कर दिया है। मामले में कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। गौरतलब है कि इस बात का खुलासा बस में सवार यात्रियों ने किया और निगम प्रबन्धन चुवाड़ी को सूचना दी। कुल मिलाकर इस तरह की बड़ी लापरवाही को जिला की तीखे मोड़ों वाली सड़कों पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
0 Comments